Sunday 9 June 2013

पत्रकार वार्ता सम्बन्धी जारी प्रेस नोट

All India Peoples Front
लखनऊ दिनांकः 09/06/2013 को पत्रकार वार्ता सम्बन्धी जारी प्रेस नोट

जन अधिकार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में कानून के राज (त्नसम व िस्ंू) की स्थापना के लिए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के राष्ट्रीय संयोजक का0 अखिलेन्द्र प्रताप सिंह 10 जून 2013 को 1 बजे से 19 जून 2013 तक विधान सभा के सामने धरना स्थल पर 10 दिवसीय उपवास पर बैठगें। इस उपवास का समर्थन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी), राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत तमाम वाम-जनवादी ताकतें कर रही है। इस जन अधिकार अभियान और उपवास के 18 सूत्री एजेण्ड़ा को आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब आमिर रशादी मदनी, सीपीएम राज्य समिति सदस्य का0 राधेश्याम वर्मा, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय महामंत्री ओकांर सिंह, राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव व पूर्वमंत्री का0 कौशल किशोर, आइपीएफ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस. आर. दारापुरी व प्रदेश संयोजक मोहम्मद शोएब ने जारी किया। एजेण्ड़ा की कापी संलग्न है।


द्वारा: दिनकर कपूर
संगठन प्रभारी
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) उ० प्र०

No comments:

Post a Comment